Kolkata Knight Riders New Captain: आईपीएल 2025 को लेकर रोजाना कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स की खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम को नए कप्तान की तलाश है. केकेआर के नए कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. केकेआर के कप्तान को लेकर ऐसा नाम सामने आया है, जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा. 

रिंकू सिंह होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले कप्तान?

रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है. 

KKR ने इन 6 खिलाड़ियों को किया है रिटेन 

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है. केकेआर ने 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं. 55 लाख रुपये वाले रिंकू सिंह को कोलकाता ने आगामी सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ रुपये, सुनील नरेन 12 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा 4 करोड़ रुपये और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 120 करोड़ में से करीब 57 करोड़ रुपये 6 खिलाड़ी रिटेन करने में खर्च कर दिए हैं. अब केकेआर के पास आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 63 करोड़ रुपये होंगे. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहती है, लेकिन सूर्या अब मुबंई में ही रहेंगे. ऐसे में केकेआर को नए कप्तान की तलाश थी. अब खबर है कि केकेआर ने कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह के नाम की मुहर लगा दी है. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. 



Source link