आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम ने टीम होटल में होली के त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया.

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने पारंपरिक होली समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें एकदूसरो को जमकर रंग लगाया गया. इस दौरान हंसी-मजाक और सौहार्द्र का माहौल रहा.

सुनहरे रंगों के बीच, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी सहित केकेआर के सितारे एकदूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर उत्सव का आनंद लेते देखे गए.

इस अवसर पर हेड कोच चंद्रकांत पंडित और स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो सहित कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे.

इस खुशी के अवसर पर टीम के भीतर मजबूत बंधन और आगामी सीजन के लिए उच्च उत्साह का प्रदर्शन हुआ.

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी.
Published at : 14 Mar 2025 05:31 PM (IST)