RCB vs KKR Viral Memes: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. वहीं, ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर लगातार मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जीत के बाद लगातार फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है. इन मजेदार मीम्स को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

ऐसा रहा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का हाल

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. इसके अलावा अंग्रिष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रनों की इनिंग खेली, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, क्विंटन डी कॉक और वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद महज 174 रनों तक पहुंच सकी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आसानी से जीता मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के 174 रनों के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरूआत अच्छी रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ओपनर फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. विराट कोहली ने 59 रन बनाए. जबकि फिल साल्ट ने 56 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट





Source link