Kotak Mahindra Q1 Results: कोटक महिंद्रा ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के जून तिमाही नतीजे (अप्रैल से जून) का शनिवार 26 जुलाई को ऐलान कर दिया. पिछले साल के मुकाबले बैंक के शुद्ध मुनाफे में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट आयी है जो 3,281.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि के दौरान 3,520 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज पर आय 7259 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर एनआईआई में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. 

पहली तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज पर कुल आय इस बार 13,836 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है. उस दौरान यह राशि 12,746 करोड़ रुपये थी.

नेट इंटरेस्ट इनकम में इजाफा

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो जून तिमाही में बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये हो गई. एक्सचेंज फाइलिंग में कोटक महिंद्रा ने बताया कि बैंक का एनपीए (ग्रोस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 1.39 प्रतिशत था.

बैंक शेयर में गिरावट

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बैंक के शेयर 0.7 प्रतिशत गिरकर 2,14.95 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ है. इससे एक दिन पहले यह 2141.45 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक की तरफ से शनिवार को पहली तिमाही नतीजे का ऐलान किया गया है. अब तिमाही नतीजे आने के बाद सोमवार 28 जुलाई 2025 को इसके फोकस पर निवेशकों की खास नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें: फ्रॉड लोन केस: लगातार तीसरे दिन एक्शन में ED, अनिल अंबानी की कंपनियों पर छापेमारी, डॉक्यूमेंट्स-डिवाइसेज जब्त

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link