Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आज आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच ही जीती हैं. केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 10वें और हैदराबाद 8वें नंबर पर है. 

हेड टू हेड में कौन आगे?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. दोनों टीमें के हेड टू हेड आंकड़े देख आपके होश उड़ जाएंगे. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मुकाबले जीते हैं. वहीं पैट कमिंस की हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है. वहीं 2020 से केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ 11 मैचों में 9 मुकाबले जीते हैं. 

पिच रिपोर्ट 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. आईपीएल 2025 में यहां की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कहा जा रहा है कि केकेआर के हिसाब से पिच तैयार नहीं की जा रही है. फिलहाल यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 

कोलकाता और हैदराबाद में किसकी होगी जीत?

कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन केकेआर को ईडन गार्डन्स पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. फिलहाल इस मैच में चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती. 

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी

इम्पैक्ट प्लेयर- एडम ज़म्पा



Source link