<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Score:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) जल्द से जल्द कंगारू बल्लेबाजों को आउट करके मैच में वापसी करना चाहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. सैम कोंस्टस ने अपनी डेब्यू पारी से कोहराम मचाया, उन्होंने जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज की गेंदों की भी जमकर धुनाई की. कोंस्टस की मैदान पर विराट कोहली के साथ लड़ाई भी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही, जिसके लिए पूर्व भारतीय कप्तान को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भुगतने के अलावा एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. पहले और दूसरे सेशन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया हावी रहा था, लेकिन तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी करके भारतीय टीम की वापसी करवाई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाएंगे. बताते चलें कि सीरीज में अब तक दोनों टीम 4 तेज और एक स्पिन गेंदबाजी के मिश्रण के साथ उतरी थीं, लेकिन टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में 2 मुख्य स्पिनरों को खिलाया है. यह एक ऐसी रणनीति रही है जो पहले दिन अधिक कारगर साबित नहीं हुई. हालांकि जडेजा और सुंदर एक-एक विकेट लेने में जरूर सफल हुए.</p>
<p style="text-align: justify;">अब भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट कर बैटिंग में बड़ा स्कोर लगाने का प्रयास करना चाहेगी. चूंकि चौथे टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव हुआ है. कप्तान रोहित अब तक छठे क्रम पर बैटिंग करते आ रहे थे, लेकिन वो अब तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे.</p>



Source link