IND vs ENG 5th T20 Score Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा. टीम इंडिया मुंबई में खेले जाने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. इंग्लैंड ने सीरीज में एक मैच जीता है. उसने पिछले मैच में भी कड़ी टक्कर दी थी. लिहाजा भारत के लिए मुंबई में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

इंग्लैंड की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. उसने अभी वनडे सीरीज भी खेलनी है. लिहाजा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में एटकिंसन को मौका मिल सकता है. बैटिंग लाइनअप में संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. उसने अभी तक भारत को कड़ी टक्कर दी है. मुंबई में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

टीम इंडिया मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. ध्रुव जुरेल या रमनदीप सिंह को भी खेलने का मौका मिल सकती है. ओपनर संजू सैमसन लगातार फ्लॉप हुए हैं. उन्हें एक और मौका मिल सकता है. टीम इंडिया संजू की बैटिंग पोजीशन भी बदल सकती है. लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन –

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह/ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा

इंग्लैंड : फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद



Source link