IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया दुबई में मंगलवार को मैदान पर उतरेगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हरा दिया था. अब टीम इंडिया उसे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना सकती है. हालांकि यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. भारत के लिए जीत आसान नहीं होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इन दोनों की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके हैं. शुभमन गिल और रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. केएल राहुल और विराट कोहली से भी टीम को अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से काफी आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने 84 वनडे मैच जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने 57 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उसने भारत को हरा दिया था. अब भारतीय टीम दुबई में नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच ही जीता है. उसके दो ग्रुप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में इंग्लैंड को हराया था. उसके लिए भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड और जैक फ्रेजर-मैकगर्क ओपनिंग करने आ सकते हैं. स्टीव स्मिथ नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन