Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल का 18वां संस्करण जारी है, टॉप 4 में अभी 3 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने आईपीएल खिताब नहीं जीता है. जबकि 5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस का हाल बुरा है. सीएसके भी इसी कड़ी में उसके साथ है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई की बात करें तो उसने 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही जीते हैं. चलिए जानते हैं अब मुंबई इंडियंस के कितने मैच बचे हुए हैं, उसे कम से कम कितने जीतने हैं ताकि वह प्लेऑफ में पहुंच सके.
मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के साथ की थी. उसमें सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था, हार्दिक की जगह इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे. इसके बाद दूसरे मैच में हार्दिक की वापसी हुई लेकिन मुंबई इस मैच को भी गुजरात के हाथों हार गई. टीम को पहली जीत अपने तीसरे मैच में मिली, जब टीम ने केकेआर को 8 विकेट से अपने होम ग्राउंड पर हराया. इसके बाद टीम लखनऊ और फिर आरसीबी के हाथों अपने होम ग्राउंड पर हारी. पिछले मैच में हार्दिक पांड्या एंड टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराया है.
मुंबई इंडियंस के आने वाले मैचों का शेड्यूल
- 17 अप्रैल- MI vs SRH (मुंबई)
- 20 अप्रैल- MI vs CSK (मुंबई)
- 23 अप्रैल- SRH vs MI (हैदराबाद)
- 27 अप्रैल- MI vs LSG (मुंबई)
- 1 मई- RR vs MI (जयपुर)
- 6 मई- MI vs GT (मुंबई)
- 11 मई- PBKS vs MI (चंडीगढ़)
- 15 मई- MI vs DC (मुंबई)
गुरुवार को होने वाले मैच (MI vs SRH 17 April) समेत मुंबई इंडियंस के अभी 8 मैच बचे हुए हैं, यानी उसके पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन कितना? चलिए समझते हैं.
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने हैं?
मुंबई इंडियंस के अभी 8 मैच बचे हुए हैं, और अभी तक खेले 6 मैचों के बाद उसके 4 अंक हैं. मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी टीम पर निर्भर नहीं होना तो उसे कम से कम 7 मैच जीतने होंगे. 6 मैच जीतने के बावजूद भी उसके 16 अंक हो सकते हैं लेकिन तब अन्य टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है, उस पर भी अन्य चीजें निर्भर करेंगी. लेकिन अगर 8 में से 3 मैच मुंबई हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
मुंबई इंडियंस स्क्वाड 2025
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्रेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, रीस टोप्ले, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, सत्यनारायण राजू.