IPL 2025, Indian Premier League, Brett Lee: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. 25 मई को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी 10 टीमों ने 18वें सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लीग के चैंपियन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. 

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के नाम है. दोनों ने लीग में कुल पांच-पांच ट्रॉफी जीती हैं. वहीं पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 3 खिताब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले सीजन से अब तक अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में है. 

ब्रेट ली की मानें तो RCB इस साल भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकेगी. ब्रेट ली ने कहा है कि मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है. ब्रेट ली ने यह भी बताया है कि MI को चैंपियन बनने के लिए क्या करना होगा. ब्रेट ली का कहना है कि मुंबई को इस बार का खिताब जीतने के लिए शुरुआत से ही मैच जीतने होंगे. दरअसल, पिछले कुछ सीजन से MI की शुरुआत अच्छी नहीं होती है. 

ब्रेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिछले 4-5 सालों में मुंबई इंडियंस के साथ आम तौर पर यही होता आया है कि वे शुरूआती चार से पांच मैच हार जाते हैं. अब, मुंबई को इसे बदलना पड़ेगा. अगर ये टीम शुरूआती मैचों में अच्छा करती है और पहले 5-6 मैच जीतती है, तो वे प्लेऑफ के लिए मजबूत स्थिति में होंगे. अगर मुंबई इंडियंस ऐसा करती है, तो वे अपना छठा खिताब जीत सकती है.”

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर ब्रेट ली ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपनी टीम को फिर से बना रही है. उसके कुछ शानदार प्लेयर्स जा चुके हैं, जबकि नए खिलाड़ी आए हैं. उनके लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखे. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले ज्यादा भारी है.”



Source link