न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पारी और 359 रनों से जिंबाब्वे को मात दी. इस जीत के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि, यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं थी, इसलिए न्यूजीलैंड को इस जीत से कोई अंक नहीं मिला. वहीं भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की और WTC प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया.

न्यूजीलैंड बनाम जिंबाब्वे दूसरे टेस्ट मैच का पूरा हाल

दूसरे टेस्ट में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहली पारी में जिंबाब्वे सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने पांच विकेट हॉल लिया. इसके बाद न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने आई. न्यूजीलैंड की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने शानदार शतक लगाया. डेवोन कॉन्वे ने 153, हेनरी निकल्स ने 150 और रचिन रविंद्र ने 165 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 601 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.

जिंबाब्वे दूसरी पारी में सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से जैकरी फाउलकस ने 5 विकेट लिए. जिसकी बदौलत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पारी और 359 रनों से मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच और मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

क्या है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल?

न्यूजीलैंड की जीत से प्वाइंट्स टेबल पर कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि यह सीरीज WTC साइकल का हिस्सा नहीं है. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. वो अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं श्रीलंका दो में से एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल पर 5 मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश दो मैचों में एक ड्रॉ के साथ 5वें स्थान पर है. वेस्टइंडीज तीन मैचों में तीन हार के साथ छठे पायदान पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अब तक कोई भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मैच नहीं खेला है. इसलिए वो 7वें, 8वें और 9वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें-

फिर इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे 5 टी20 और 3 वनडे; नोट कर लीजिए सभी मैचों की तारीख

 



Source link