IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई तक खेला जाएगा. 18वें सीजन के लिए कई टीमों ने अपनी जर्सी में बड़े बदलाव किए हैं. यहां देखिए किसकी टीम की जर्सी सबसे शानदार लग रही है.

MI की जर्सी इस बार भी नीले रंग की है, जिसके कंधों पर गोल्डन स्ट्राइप्स मुंबई इंडियंस की पुरानी विरासत रहे हैं. मगर इस बार टीम का 'टाइटल लोगो' बदल गया है, जिससे जर्सी को एक नया लुक मिला है.

MI की जर्सी इस बार भी नीले रंग की है, जिसके कंधों पर गोल्डन स्ट्राइप्स मुंबई इंडियंस की पुरानी विरासत रहे हैं. मगर इस बार टीम का ‘टाइटल लोगो’ बदल गया है, जिससे जर्सी को एक नया लुक मिला है.

CSK की जर्सी में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उसका भी टाइटल स्पॉन्सर बदल गया है. 2024 में उसे एक टायर कंपनी स्पॉन्सर कर रही थी, लेकिन अब जर्सी के सामने 'Etihad Airways' लिखा हुआ है.

CSK की जर्सी में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उसका भी टाइटल स्पॉन्सर बदल गया है. 2024 में उसे एक टायर कंपनी स्पॉन्सर कर रही थी, लेकिन अब जर्सी के सामने ‘Etihad Airways’ लिखा हुआ है.

KKR के टाइटल स्पॉन्सर में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन टीम ने टी-शर्ट का डिजाइन बदला है. इस बार जर्सी पर एक डिजाइन बना हुआ है, वहीं छाती के दायीं तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में 'RR' लिखा हुआ है.

KKR के टाइटल स्पॉन्सर में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन टीम ने टी-शर्ट का डिजाइन बदला है. इस बार जर्सी पर एक डिजाइन बना हुआ है, वहीं छाती के दायीं तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में ‘RR’ लिखा हुआ है.

IPL 2024 में RCB ने अपनी जर्सी में काले और नीले रंग का कॉम्बिनेशन रखा था. मगर बेंगलुरु फ्रैंचाइजी अब अपने पुराने 'लाल-काले' रंग के क्लासिक कॉम्बिनेशन पर वापस आ गई है.

IPL 2024 में RCB ने अपनी जर्सी में काले और नीले रंग का कॉम्बिनेशन रखा था. मगर बेंगलुरु फ्रैंचाइजी अब अपने पुराने ‘लाल-काले’ रंग के क्लासिक कॉम्बिनेशन पर वापस आ गई है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हमेशा से लाल और नीले रंग की जर्सी पहनते आए हैं. इस बार भी इन्हीं दोनों रंगों का मिश्रण किया गया है, लेकिन सामने की ओर स्पॉन्सर बदले हुए दिख रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हमेशा से लाल और नीले रंग की जर्सी पहनते आए हैं. इस बार भी इन्हीं दोनों रंगों का मिश्रण किया गया है, लेकिन सामने की ओर स्पॉन्सर बदले हुए दिख रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स की जर्सी लगभग पिछले सीजन की तरह है. कुछ सप्ताह पहले ही RR ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी थी.

राजस्थान रॉयल्स की जर्सी लगभग पिछले सीजन की तरह है. कुछ सप्ताह पहले ही RR ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी थी.

Published at : 13 Mar 2025 04:40 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज



Source link