RCB VS GT Head To Head Record: आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में होगा. इससे पहले दोनों टीमों ने पांच बार एक-दूसरे का सामना किया है. इस दौरान आरसीबी का पलड़ा जीटी पर भारी रहा है. आखिरी बार जब दोनों टीमें टूर्नामेंट में मिली थी तब आरसीबी ने जीटी को 4 विकटों से मात दी थी.

इस सीजन नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में खेल रही आरसीबी शानदार फॉर्म में चल रही है. उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीते हैं. वह इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं. वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी ने दो मुकाबले खेले हैं. जहां उन्हें पहले मैच पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में जीटी ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात देकर जीत का खाता खोला था. वह प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं.

आरसीबी बनाम जीटी हेड टू हेड रिकॉर्ड

आरसीबी और जीटी के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से आरसीबी ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं जीटी को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है. आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी थी. जहां आरसीबी ने दोनों ही मैचों पर कब्जा जमाया था. पहले आरसीबी ने जीटी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 विकेटों से मात दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में बैंगलोर में 4 विकेट से हराया था.

पिछले सीजन की हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात

आरसीबी ने जीटी को पिछले सीजन में दोनों ही मैचों में हराया था. जिसमें से एक मैच में आरसीबी ने जीटी को उन्हीं के घर में मात दी थी. अब जीटी के पास इस हार का बदला लेने का मौका होगा. जीटी इस बार आरसीबी से उनके होमग्राउंड बैंगलोर में मिल रही है. इस दौरान जीटी की कोशिश होगी कि आरसीबी को उन्हीं के घर में मात देकर बदला पूरा किया जाए.

यह भी पढ़ें – Jasprit Bumrah IPL 2025: मुंबई इंडियंस को झटका देने वाली खबर! फिट होने के बाद भी नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?



Source link