IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाए. उन्होंने IPL में अपने 1000 रन पूरे कर एक रिकॉर्ड लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि उनकी टीम इस मैच को 5 विकेट से हार गई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. विराट कोहली से लेकर लियाम लिविंगस्टोन, टॉप बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए. वो तो टिम डेविड ने 50 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर (95) तक पहुंचाया. इससे पहले रजत पाटीदार ने 23 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे किए थे. आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित ये मैच देरी से शुरू हुआ था, मैच 14-14 ओवरों का हुआ था. 

रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है. तेंदुलकर और गायकवाड़ ने आईपीएल में 31वीं पारी में 1000 रन बनाए थे जबकि शुक्रवार को रजत अपनी आईपीएल की 30वीं पारी खेल रहे थे. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड साई सुदर्शन के नाम हैं. उन्होंने 25 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.

रजत पाटीदार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में खेली 30 पारियों में 1008 रन बनाए हैं. उनका टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर 112 रन का है. यही उनका आईपीएल में एकमात्र शतक है. इसके आलावा उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 69 चौके और 64 छक्के जड़े हैं.

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने 626 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ, जबकि पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (604) और दूसरे नंबर पर यूसुफ़ पठान (617) हैं.

पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच

96 रनों को डिफेंड करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवरों में नेहल वढेरा (33) की शानदार पारी ने मैच उनसे छीन लिया. पंजाब ने 11 गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट से जीत दर्ज की.





Source link