WPL 2025 Points Table Update: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस समय प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं? दरअसल, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर बरकरार

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट बेहतर है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है.

प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें कहां हैं?

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, लेकिन इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की. वहीं, इन टीमों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर गुजरात जॉयंट्स है. गुजरात जॉयंट्स के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात जॉयंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही. यूपी वॉरियर्ज प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. अब तक इस सीजन यूपी वॉरियर्ज ने 2 मुकाबले खेले हैं, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy Points Table: भारत की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक- टॉप-5 में कितने भारतीय



Source link