IPL 2025 RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने कहर बरपाया. वहीं आरसीबी के लिए बैटिंग करते हुए टिम डेविड ने महफिल लूट ली. आरसीबी के लिए फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने भी अच्छी बैटिंग की. कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए.

टिम डेविड आरसीबी के लिए नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 20 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन बनाए. डेविड ने इस दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए. उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. दिल्ली की ओर से यह ओवर मुकेश कुमार ने किया था. आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए.

आरसीबी को कोहली-साल्ट ने दी अच्छी शुरुआत –

आरसीबी को फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दी. साल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन इसके बाद रन आउट हो गए. विराट ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 2 चौके और 1 छक्के शामिल रहे.

बुरी तरह बिखरा आरसीबी का मिडिल ऑर्डर –

ओपनर खिलाड़ियों के बाद मिडिल ऑर्डर के बैटर कुछ खास नहीं कर सके. लियाम लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जितेश शर्मा महज 3 रन बनाकर चलते बने. क्रुणाल पांड्या 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार ने 25 रन बनाए.

दिल्ली के स्पिनर्स ने बरपाया कहर –

कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप ने जितेश और कप्तान पाटीदार का विकेट लिया. विप्राज निगम ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने क्रुणाल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को एक विकेट हाथ लगा. उन्होंने 2 ओवरों में 10 रन दिए.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli RCB vs DC: कोहली ने रचा इतिहास, 1000 बाउंड्री छुआ आंकड़ा, ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी





Source link