Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का आज सोमवार, 28 अप्रैल को 47वां मुकाबला खेला जाने वाला है. RR और GT के बीज ये मुकाबला पिंक सिटी जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ जहां राजस्थान की टीम अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए उतरेगी. वहीं गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बनने के लिए टक्कर देगी.

जयपुर की पिच कैसी है?

जयपुर के मैदान में तेजी से रन बनाना थोड़ा मुश्किल है. इस मैदान की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच बेहतर मुकाबला देखने को मिलता है. इस पिच पर 170-190 के बीच रन बनने पर शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है.

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर?

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल का ये सीजन जबरदस्त जा रहा है. गुजरात की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात ने 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल कर लिए हैं. GT अपने पिछले दो मैच जीती है और राजस्थान के खिलाफ जीतकर गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहिए. इस वक्त गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर बनी है. अगर गुजरात आज का मैच जीतती है तो टेबल में नंबर वन बन जाएगी.

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. राजस्थान आईपीएल में अब तक 9 मुकाबले खेली है, जिनमें RR को 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के अब तक केवल 4 अंक हुए हैं. अगर राजस्थान अपने बाकी बचे पांच मुकाबले जीतती है, तब टीम के 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद भी टीम को नेट रन रेट सुधारने के लिए सभी मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

हेड-टू-हेड में कौन आगे?

गुजरात और राजस्थान आईपीएल के इतिहास में अब तक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें 6 मुकाबलों में गुजरात को जीत हासिल हुई है. वहीं केवल एक बार ही राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है. राजस्थान इस रिकॉर्ड को आज के मैच में कुछ बेहतर करना चाहेगी.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर- तुषार देशपांडे या शिवम दुबे.

गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा

यह भी पढ़ें

IPL 2025: RCB प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंची, CSK आखिरी पोजीशन पर



Source link