Virat Kohli Fined for Sam Konstas Incident: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली पहले सेशन के दौरान सैम कोंस्टस से जा टकराए थे. मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण अंपायर को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था. अब कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते ICC ने कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना ठोका है. इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमाया गया.

विराट कोहली ने ICC की नियमावली के आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता. कोई प्लेयर जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का भागी होगा.

मैदान में क्या हुआ

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया, जिसके बाद कोहली बॉल को उठाकर युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ आते दिखे. इस बीच उन्होंने कोंस्टस को कंधे से टक्कर मारी, लेकिन 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पीछे ना हटते हुए जवाबी हमला किया.



Source link