Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की आज फिर से कमजोर शुरुआत हुई. मंगलवार को कारोबारी सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,780 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स भी 35 अंक लुढ़ककर 24,700 के लेवल के नीचे चला गया.

इन शेयरों में देखी गई गिरावट

अमेरिका के साथ ट्रेड डील में हो रही देरी, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कमजोर नतीजों और एशियाई बाजारों के मिलेजुले रूख का शेयर बाजार पर दबाव रहा. कारोबार के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जोमैटो (इटर्नल), इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, TCS, टाइटन, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2 परसेंट तक की गिरावट आई, जिससे बेंचमार्क पर दबाव बढ़ा. 

सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, HCL टेक, पावर ग्रिड और HUL में 0.5 परसेंट तक की मामूली गिरावट देखी गई. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.11 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 परसेंट  की गिरावट आई, जो व्यापक बाजारों में मिले-जुले प्रदर्शन का संकेत है.

सेक्टोरल इंडेक्स की परफॉर्मेंस

निफ्टी डिफेंस में 1.6 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. वहीं,  आईटी में 0.57 परसेंट की गिरावट आई है और फाइनेंशियल सर्विसेज  में 0.18 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 0.6 परसेंट और मेटल इंडेक्स में 0.5 परसेंट का उछाल आया है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है. 

ग्लाेबल मार्केट का रूख

एमएससीआई के एशिया-प्रशांत शेयरों का सबसे बड़ा सूचकांक मंगलवार को 0.68 परसेंट नीचे गिरा. जापान के निक्केई में 0.78 परसेंट और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.02 परसेंट की गिरावट आई है. इस बीच( अमेरिका के साथ यूरोपीय यूनियन (EU) की ट्रेड डील होने के बाद मंगलवार को डॉलर स्थिर रहा. 

वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स में 0.02 परसेंट का उछाल आया, जबकि डॉव जोन्स में 0.14 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले के साथ-साथ मुद्रास्फीति, व्यापार और आर्थिक आंकड़ों के आने से इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: 

1 अगस्त से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा इसका कितना असर?



Source link