Silver Prices में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला अभी भी जारी है। बीते कुछ महीनों में चांदी की कीमतें double से लेकर तीन गुना तक बढ़ चुकी हैं, जिससे investors के साथ-साथ industry और recycling companies का भी फोकस इस पर बढ़ गया है। इसी बीच MMTC-PAMP ने silver recycling शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। Media reports के मुताबिक, कंपनी pilot basis पर अपने stores में silver recycling शुरू करेगी, जिसकी शुरुआत अगले तीन महीनों में Delhi से हो सकती है। MMTC-PAMP के पास पहले से 20 gold recycling stores हैं, जिन्हें silver के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा और पांच साल में इनकी संख्या दोगुनी करने की योजना है। बढ़ती कीमतों के कारण recycling अब economically viable हो गई है। दूसरी ओर solar energy, electronics, medical devices और EVs में silver की demand तेजी से बढ़ रही है। Global supply deficit और भारत का सबसे बड़ा silver consumer होना scrap silver को बेहद valuable बना रहा है।



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp