T20I Records: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए चुनौती हमेशा से ज्यादा रही है. चार ओवर के स्पेल में रन रोकना और विकेट निकालना ही उनके प्रदर्शन का पैमाना होता है. भारत के पास तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण रहा है, जिन्होंने अपनी काबिलियत से कई मैच जिताए हैं. आंकड़े बताते हैं कि हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं.

हार्दिक पांड्या – 302.5 ओवर

2016 से 2025 तक खेले गए 114 मैचों में हार्दिक ने 302.5 ओवर फेंके और 94 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन और 4 विकेट का रहा. भले ही उनकी इकॉनमी 8.20 की रही हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका रोल ‘फिनिशर’ बैट्समैन के साथ-साथ एक भरोसेमंद गेंदबाज का भी रहा है. खासकर मिडिल ओवरों में उनका इस्तेमाल कप्तानों ने रणनीतिक रूप से किया.

भुवनेश्वर कुमार – 298.3 ओवर

स्विंग गेंदबाजी में माहिर भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 298.3 ओवर डाले और 90 विकेट अपने नाम किए है. इस दौरान उनका बेस्ट आंकड़ा 5/4 और इकॉनमी 6.96 की रही. पावरप्ले में उनकी सटीक स्विंग ने कई बार विपक्षी टीमों के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया.

युजवेंद्र चहल – 294 ओवर

भारत के सबसे सफल टी20 स्पिनरों में से एक, युज़वेंद्र चहल ने 80 मैचों में 294 ओवर डाल चुके हैं और 96 विकेट अपने नाम किए. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/25 का रहा. चहल की खासियत रही है उनकी गूगली और बल्लेबाजों को धोखा देने की कला.

जसप्रीत बुमराह – 251.3 ओवर

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 251.3 ओवर फेंके और 89 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/7 और इकॉनमी मात्र 6.27 की रही. बुमराह की यॉर्कर और स्लोअर वन ने उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनाया है.

रविचंद्रन अश्विन – 242 ओवर

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 65 मैचों में 242 ओवर फेंके हैं और इस दौरान 72 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट स्पेल 4/8 का रहा. अश्विन ने वेरिएशन और तेज दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कई बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है.

अन्य भारतीय गेंदबाज

रवींद्र जडेजा – 226 ओवर, 54 विकेट

अर्शदीप सिंह – 218.2 ओवर, 99 विकेट

अक्षर पटेल – 215.1 ओवर, 71 विकेट

वाशिंगटन सुंदर –162.3 ओवर

इन गेंदबाजों ने भारत के लिए बैलेंस बनाने में अहम योगदान दिया है.



Source link