<p class="MainStory_strydsc__P6kfv strydsc" style="text-align: justify;"><strong>Employee Provident Fund Organisation (EPFO): </strong>नौकरी करने वालों की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ के तौर पर कटता है, जो उनके पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट होता जाता है. रिटायरमेंट के बाद यह पैसा पेंशन के रूप में मिलता है. पीएफ अकाउंट में हर महीने बेसिक सैलरी का 12 परसेंट जमा होता है. इतना ही परसेंट एम्प्लॉयर भी देता है. सरकार इस पर इंटरेस्ट देती है. EPF में कंट्रीब्यूट करने वाले कर्मचारी को 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है. इसकी मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. परेशानी तब आती है, जब कर्मचारियों को एक के बदले कई यूएएन नंबर दिए जाते हैं.</p>
<h3 class="MainStory_strydsc__P6kfv strydsc" style="text-align: justify;">आईडी डीलिंक करते वक्त इस बात का रखें ध्यान </h3>
<p style="text-align: justify;">अब UAN के साथ किसी गलत आईडी के जुड़ने पर आप उसे घर बैठे आराम से डीलिंक कर सकेंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 17 जनवरी, 2025 को जारी एक सर्कुलर में कहा, सदस्यों को यूएएन में किसी भी गलत मेंबर आईडी को De-Link करने की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. UAN से जुड़ी किसी और मेंबर की आईडी को डीलिंक करने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आधार से लिंक आपका मोबाइल नंबर एक्टिव है. डीलिंक करने के प्रॉसेस से पहले आपकी दी हुई हर डिटेल को वेरिफाई करना जरूरी है ताकि कहीं कुछ गलती न रह जाए. आप चाहे तो EPF support से भी मदद मांग सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">अपने UAN से लिंक किसी और की आईडी को ऐसे करें डीलिंक</h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li style="text-align: justify;">सबसे पहले https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/.पर जाए.</li>
<li style="text-align: justify;">अब अपना UAN, पासवर्ड, कैप्चा डालकर साइन इन करें.</li>
<li style="text-align: justify;">इसके बाद व्यू मेन्यू ऑप्शन पर जाए.</li>
<li style="text-align: justify;">अब अपना सर्विस रिकॉर्ड देखने के लिए sub-menu में जाकर सिलेक्ट सर्विस हिस्ट्री पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">इसमें जाकर अपने UAN से जुड़े गलत आईडी को ढू़ढ़ें.</li>
<li style="text-align: justify;">अब रेलिवेंट रिकॉर्ड के पास डीलिंक बटन पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">कनफर्मेशन अलर्ट आने पर OK पर क्लिक कर आगे बढ़ें.</li>
<li style="text-align: justify;">अगले पेज पर जाकर डीलिंक करने के कारण को सिलेक्ट करें. </li>
<li style="text-align: justify;">अब दो consent बॉक्स आएगा, जिस पर क्लिक करने के साथ आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा.</li>
<li style="text-align: justify;">OTP को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">OTP वेरिफिकेशन के बाद आईडी डीलिंक हो जाएगी. </li>
<li style="text-align: justify;">अब आपकी सर्विस हिस्ट्री में डीलिंक्ड आईडी नहीं दिखाई देगी.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/idfc-first-bank-and-rupay-launched-first-earn-credit-card-which-will-give-interest-on-fd-2868191"><strong>FD पर जबरदस्त इंटरेस्ट दे रहा है यह क्रेडिट कार्ड, पढ़ें IDFC FIRST EARN के एक से बढ़कर एक फायदे</strong></a></p>
Source link