IPL 2025 वैभव सूर्यवंशी के लिए ख़ास रहा, भविष्य में कभी भी इस सीजन की बात होती तो वैभव का नाम जरूर लिया जाएगा. इस साल आईपीएल डेब्यू कर उन्होंने इतिहास रचा, वह टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने. राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 वर्षीय वैभव सिर्फ अपनी उम्र की वजह से नहीं बल्कि अब धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है.

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अपना शतक जड़ा था, ये आईपीएल इतिहास का किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक था. इसके बाद भी उनका बल्ला खूब चला. उन्हें राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव को इस सीजन 7 मैचों में खेलने का मौका मिला, वह शुरूआती मैचों में नहीं खेले थे.

वैभव सूर्यवंशी की किसके साथ हो गई बहस?

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला, जो टूर्नामेंट का 62वां मुकाबला था. राजस्थान ने इस मैच को जीत लिया, जिसमें वैभव की अहम भूमिका रही. उन्होंने 33 गेंदों में 55 रन बनाए. 14 साल का ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा.

इस मैच के बाद जब सभी प्लेयर्स एक दूसरे से मिल रहे थे तब वैभव अपने दोस्त आयुष म्हात्रे से मिले, वो सीएसके में शामिल है. दोनों अंडर-19 टीम में शांत खेलते थे. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बैट को लेकर मजेदार बहस हुई. 

कैमरामैन जब वैभव से बोलते हैं कि आयुष से भी बैट मांग लो तो वो बोलते हैं कि, “ये (आयुष म्हात्रे), ये अपना भाई है, देगा नहीं. ये मुझसे बैट मांग रहा है बताओ. मेरे से कोई बैट ले पाया है आज तक? ये बताओ आप.” इस पर आयुष बोलते हैं, “मुझसे भी कोई नहीं ले पाता.”

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में कुल 7 मैच खेले, जिसमें 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. सीएसके में शामिल आयुष म्हात्रे ने भी इसी साल डेब्यू किया, उन्होंने 6 मैचों में 187.27 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए, उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 94 रनों की रही. हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों की टीमों का प्रदर्शन इस सीजन ख़राब रहा. चेन्नई और राजस्थान आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली क्रमश पहली और दूसरी टीम थी.





Source link