Vaibhav Suryavanshi Birthday: राजस्थान रॉयल्स में शामिल वैभव सूर्यवंशी ने टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बिहार से आने वाले वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे छोटी उम्र के प्लेयर हैं, जिन्हे ऑक्शन में राजस्थान ने 1.1 करोड़ रूपये में खरीदा था. वैभव गुरुवार, 27 मार्च को 14 साल के हो गए हैं. टीम ने उनका जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वैभव सूर्यवंशी के जन्मदिन सेलिब्रेशन का वीडियो राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. पहले टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ वैभव को केक खिलाते हैं. इसके बाद कुछ प्लेयर्स वैभव को पीछे से पकड़ लेते हैं और रियान पराग समेत कुछ प्लेयर्स उनके मुंह पर केक रगड़ देते हैं. सभी प्लेयर्स हंसने लगते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उनका पूरा चेहरा केक से सफेद हो गया है.
Vaibhav’s first Royals birthday went like: pic.twitter.com/kaHoKMA8C0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2025
वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट करियर
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल वैभव सूर्यवंशी एक बल्लेबाज हैं. वह बिहार टीम और इंडिया अंडर 19 की बी टीम से खेले हैं. उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 63.29 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है, उसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे. लिस्ट ए के 6 मैचों में सूर्यवंशी ने 132 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक विकेट भी है.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल प्राइस
ऑक्शन के समय वैभव सूर्यवंशी की उम्र 13 साल थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये था. आईपीएल ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रूपये में खरीदा था.
राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल प्लेयर्स 2025
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नितीश राणा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़, कुमार कार्तिकेय.