Sachin Tendulkar Meets President Draupadi Murmu: गुरुवार को पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात राष्ट्रपति में हुई. इस दौरान सचिन तेंदुलकर की फैमली साथ थी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी टेस्ट जर्सी भेंट की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सारा तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर को देखा जा सकता है. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई की.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी टेस्ट जर्सी भेंट की. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ तस्वीरें खिंचवाई. अब सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ऐसा रहा सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर

बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों के अलावा 463 वनडे और 1 टी20 मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने 53.79 की एवरेज से 15921 रन बनाए. इस समय सचिन तेंदुलकर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. हालांकि, मास्टर ब्लास्टर ने तकरीबन 12 साल पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड उनके नाम पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम पर मुसीबत! सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में भी पंत को प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगी जगह? जानें क्यों हो सकता है ऐसा





Source link