IPL 2025: शुक्रवार को हुए आईपीएल के 18वें संस्करण का 34वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब किंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया. बारिश से प्रभावित ये मैच 14-14 ओवरों का हुआ. इस मुकाबले में पंजाब के विकेट कीपर जोश इंग्लिस ने फिल साल्ट का एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसकी वीडियो वायरल हो गई.
टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. आरसीबी को पहला झटका पहले ही ओवर में फिल साल्ट (4) के रूप में लगा, अर्शदीप सिंह की गेंद पर वह कैच आउट हुए. इस विकेट में गेंदबाज अर्शदीप के जितना ही योगदान विकेट कीपर जोश इंग्लिस का रहा, जिन्होंने साढ़े 5 सेकंड में 26 मीटर की दूरी तय करके ये कमाल का कैच पकड़ा.
That’s how you make a statement! 🔥#ArshdeepSingh takes out Phil Salt in 1st over and becomes the leading wicket taker for Punjab.
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/gReY95mYvW #IPLonJioStar 👉 #RCBvPBKS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 &… pic.twitter.com/bXluYMnbUV
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 18, 2025
टिम डेविड ने बचाई RCB की लाज
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 7 विकेट 42 रन पर गिर गए थे, तब लगा था कि मुश्किल से टीम 60 के करीब पहुंचेगी. हालांकि टिम डेविड ने आरसीबी की लाज बचाई, उन्होंने 26 गेंदों में 3 छक्कोंऔर 5 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. बेशक आरसीबी हार गई लेकिन मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर टिम डेविड को ही चुना गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 95 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने भी 53 पर 4 विकेट गंवा दिए थे, मैच अंतिम ओवरों तक टक्कर का नजर आया लेकिन नेहल वढेरा ने शानदार पारी खेलकर पंजाब की जीत सुनिश्चित की. नेहल ने 19 गेंदों में 3 छक्के और इतने ही चौके लगाकर नाबाद 33 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर एक और शानदार जीत दर्ज की.