RCB beat MI 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया, वानखेड़े स्टेडियम में जीतकर आरसीबी ने इतिहास रचा. हार के साथ हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज तब भी दुखी हुए होंगे जब उन्ही के होम ग्राउंड पर उनके ही शहर के फैंस RCB RCB के नारे लगा रहे थे. विराट कोहली भी खूब जश्न मना रहे थे, इस दौरान रोहित-हार्दिक काफी मायूस थे.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो एमआई बनाम आरसीबी मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के हैं. वीडियो में पूरा स्टेडियम नीला (MI की जर्सी) नजर आ रहा है, शायद फैंस चाहते थे कि एमआई जीते इसलिए ही सभी टीम की जर्सी में आए थे. लेकिन ये फैंस तो विराट कोहली की शानदार पारी देखकर RCB के दिवाने हो गए. पूरा स्टेडियम RCB RCB के नारों से गूंज उठा. आरसीबी टीम का मनोबल भी इससे बढ़ा और टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या और नमन धीर क्रीज पर थे, तब मुंबई इंडियंस मजबूत स्थिति में थी लेकिन 19वें ओवर में जोश हेजलवुड और 20वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने शानदार स्पेल से बाजी पलट दी. 

आरसीबी आईपीएल इतिहास में दूसरी टीम बन गई है, जिसने एक ही सीजन में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर में हराया है. आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस की स्थिति और खराब हो गई है, ये उसकी 5 मैचों में चौथी हार है.





Source link