बीते शनिवार दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर WCL 2025 का खिताब जीता था. एबी डिविलियर्स के तूफानी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 196 रनों का लक्ष्य 19 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. एक तरफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने के कारण चर्चा में बनी रही. अब WCL फाइनल के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लीग के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव कैमरा पर महिला टीवी प्रेजेंटर को प्रपोज करने की बात कही.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में महिला टीवी प्रेजेंटर करिश्मा कोटक ने WCL के मालिक हर्षित तोमर से पूछा कि इसके बाद उनका सेलिब्रेशन प्लान क्या होगा. इसके जवाब में तोमर ने जो जवाब दिया, उसे सुन करिश्मा चौंक गईं.
हर्षित तोमर ने सेलिब्रेशन पर पूछे गए सवाल पर कहा, “जैसे ही यह सब समाप्त होगा, तब शायद मैं आपको प्रपोज कर दूं.” टीवी प्रेजेंटर करिश्मा कोटक ने यह सुनकर चौंकते हुए कहा, “ओह माय गॉड.” इस प्रपोजल के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.
WCL owner proposing Anchor on live after SA became champions 😭pic.twitter.com/o8fnjBGpb8
— Div🦁 (@div_yumm) August 2, 2025
पाकिस्तान का बुरा हाल, दक्षिण अफ्रीका बना चैंपियन
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था. वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, इसलिए पाक टीम बिना सेमीफाइनल खेले खिताबी भिड़ंत में प्रवेश कर गई थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले खेलते हुए 195 रन बनाए थे. शरजील खान ने तूफानी अंदाज में 76 रन बनाए, वहीं उमर अमीन के 36 और आसिफ अली की 28 रनों की कैमियो पारी ने पाक टीम का स्कोर 195 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था.
दक्षिण अफ्रीकी टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो हाशिम आमला सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी की नाबाद 125 रनों की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की. डुमिनी ने 50 रन बनाए, वहीं डिविलियर्स ने 60 गेंद में 120 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: