Hulk Hogan: कुछ दिन पहले WWE की दुनिया से एक दुखद खबर आई थी. दिग्गज रेसलर हल्क हॉगन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 6 बार के WWE चैंपियन रहे हल्क हॉगन ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. उनके जाने से रेसलिंग फैंस के बीच शोक की लहर है.
हल्क हॉगन का असली नाम टेरी जीन बोलेआ (Terry Gene Bollea) था, लेकिन दुनियाभर में वो ‘हल्क हॉगन(Hulk Hogan)’ के नाम से मशहूर थे. सिर्फ रेसलिंग ही नहीं, उन्होंने एक्टर, बिजनेसमैन और एंकर के तौर पर काम करते हुए भी खूब नाम और पैसा कमाया.
लेकिन आज हम आपको बताते हैं उनकी उसी शानदार पर्सनैलिटी के बारे में जिसने उन्हें WWE का सबसे चर्चित चेहरा बनाया था, उनका बॉडी साइज.
कितना था हल्क हॉगन का वजन और बॉडी साइज?
हल्क हॉगन रिंग में जितने दमदार नजर आते थे, उतनी ही ताकत उनके शरीर में भी थी. उनकी लंबाई 6 फीट 7 इंच (लगभग 2.01 मीटर) थी. उनका वजन करीब 140 किलो था. उनकी चेस्ट (छाती) 58 इंच की थी, जो किसी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर से कम नहीं थी. वहीं, उनके बाइसेप्स (बांह) 24 इंच तक के थे, जो उस दौर के सबसे भारी-भरकम और पावरफुल बॉडी पार्ट्स में गिने जाते थे.
हल्क हॉगन की बॉडी को देखकर कहा जाता था कि वो रिंग के बाहर भी किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगते थे. 1980 और 90 के दशक में उन्होंने WWE को नई पहचान दिलाई थी और आज भी उनके मैच और स्टाइल को लोग याद करते हैं.
हल्क हॉगन ने WWE को दी थी एक खास पहचान
हल्क हॉगन ने WWE को ग्लोबल पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके ‘Hulkamania’ स्लोगन और फाइटिंग स्टाइल ने लाखों फैंस को दीवाना बना दिया था. उनकी मौजूदगी ही शो की हाइप बन जाती थी. उनके निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस, सेलेब्स और रेसलिंग स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रेसलिंग इंडस्ट्री एक ऐसे सुपरस्टार को खो चुकी है जो सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि एक आइकन था.