IPL 2025 Rules: आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने शनिवार (28 सितंबर) को खिलाड़ियों के नियमों का एलान किया. आईपीएल 2025 से पहले इन नियमों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्वाइंटर में कुल 8 नियमों के बारे में बताया गया, जिसमें एक नियम बड़ा ही दिलचस्प नजर आया. नियम ऐसा कि मनर्जी करने वाले खिलाड़ियों के दिमाग दुरुस्त कर दे. तो आइए जानते हैं कि क्या है आईपीएल का यह नियम.

इस नियम में उन खिलाड़ियों पर शिकंजा कसा गया है जो टूर्नामेंट के ऑक्शन में बिकने के बाद अपना नाम वापस ले लेते हैं, जैसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2024 के दौरान किया था. वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था. 

आईपीएल की तरफ से कुल 8 नियमों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें छठा नियम टूर्नामेंट में बिकने के बाद हिस्सा न लेने पर बैन लगाए जाने के बारे में है. 

इस नियम में कहा गया, “कोई भी खिलाड़ी जो प्लेयर ऑक्शन में रजिस्ट करता है और ऑक्शन में चुने जाने के बाद, खुद को सीजन की शुरुआत से पहले अनुपलब्ध कर लेता है, उसे टूर्नामेंट और प्लेयर ऑक्शन में 2 सीजन तक हिस्सा लेने से बैन कर दिया जाएगा.”

विदेशी खिलाड़ियों के लिए बड़े ऑक्शन में रजिस्टर करना जरूरी

आईपीएल की तरफ से इस नियम को भी मंजूरी दी गई है कि विदेशी खिलाड़ियों को बड़े ऑक्शन के लिए रजिस्टर करना होगा. अगर विदेशी खिलाड़ी खुद को बड़े ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं कराते हैं, तो वह अगले साल के प्लेयर ऑक्शन में रजिस्टर करने के योग्य नहीं होंगे.

6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें

2022 के आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में टीमों के पास कुल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का विकल्प मौजूद था. अब 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

एमएस धोनी को IPL में करोड़ों का नुकसान होना तय! BCCI के पुराने नियम के कारण होगा बड़ा बदलाव



Source link