Year Ender 2024: साल 2024 में भारत में कौन सी नई बीमारियों ने पैर पसारे हैं. आज हम इस बीते साल की कुछ खास यादों के बारे में बात करेंगे. हम बात करेंगे कि कौन सी बीमारियों ने इस साल भारत में सुर्खियों में रहा. निपाह, जीका, क्रीमियन-कांगो ब्लीडिंग बुखार और क्यासनूर वन रोग के प्रकोप की सूचना एक दशक से मिल रही है और अब हम कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं.

निपाह वायरस: एक जूनोटिक पैरामाइक्सोवायरस जो दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थानिक है. भारत में पहला प्रकोप मई 2018 में केरल में हुआ था. यह वायरस चमगादड़ या सूअरों द्वारा फैलता है.

जीका वायरस: एडीज एजिप्टी द्वारा प्रसारित, भारत में पहला प्रकोप जुलाई 2021 में केरल में हुआ था.

क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF): एक वायरस जिसने गुजरात, राजस्थान, केरल और उत्तर प्रदेश में प्रकोप पैदा किया है.

चांदीपुरा वायरस: मच्छरों, टिक्स और रेत मक्खियों द्वारा प्रसारित, भारत में पहला प्रकोप 1965 में महाराष्ट्र में हुआ था.

डेंगू: एडीज एजिप्टी या एडीज एल्बोपिक्टस द्वारा प्रसारित, भारत में पहला प्रकोप 1780 में चेन्नई में हुआ था.

जापानी इंसेफेलाइटिस: भारत में एक उभरता हुआ वायरल संक्रमण.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

क्यासनूर वन रोग (KFD): भारत में एक उभरता हुआ वायरल संक्रमण.

यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज

भारत में अन्य उभरते वायरल संक्रमणों में शामिल हैं: हंटावायरस, चिकनगुनिया वायरस, ह्यूमन एंटरोवायरस-71 (ईवी-71), इन्फ्लूएंजा और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एसएआरएस) कोरोनावायरस. भारत में रिपोर्ट किए गए अधिकांश प्रकोप देश के पश्चिमी भाग में होते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना…

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link