इस सीजन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. केकेआर पहले 12 मैचों में 9 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है. इस सीजन केकेआर के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. लिहाजा, यह टीम सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी में फिल साल्ट के अलावा सुनील नरेन जैसे बल्लेबाजों ने दम दिखाया. फिल साल्ट और सुनील नरेन तकरीबन हर मैच को केकेआर को तूफानी शुरूआत देते रहे. जिसकी बदौलत श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होती रही. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सुनील नरेन ने 12 मैचों में 38.42 की एवरेज से 461 रन बनाए. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सुनील नरेन छठे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा फिल साल्ट ने 12 मैचों में 39.55 की एवरेज से 435 रन बनाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने दम दिखाया. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टॉप-6 गेंदबाजों में केकेआर के 3 गेंदबाज शामिल हैं. जिसमें वरुण चक्रवर्ती के अलावा हर्षित राणा और सुनील नरेन का नाम है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अब तक वरुण चक्रवर्थी ने 12 मैचों में 20.39 की एवरेज से 18 बल्लेबाजों को आउट किया है. जबकि हर्षित राणा ने 10 मैचों में 20.75 की एवरेज से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, सुनील नरेन ने 12 मैचों में 20.80 की एवरेज से 15 विकेट झटके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 12 May 2024 08:25 AM (IST)