Ben Stokes on Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा औ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को हार का डर अभी से सताने लगा है. उन्होंने रांची की पिच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

ऐसा कभी नहीं देखा
रांची में मुकाबले से पहले पिच देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है. मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि पिच कैसी रहेगी. इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि इसपर क्या हो सकता है. यदि आप खासकर भारत में दूसरी जगह की पिचों को देखें तो इससे यह बिल्कुल अलग दिखता है. चेंजिंग रूम से यह हर भरा दिखता है पर जब आप यहां आते हैं और इसे देखते हैं तो यह काफी बदला हुआ नजर आता है. काफी डार्क और कुछ दरारों से भरा हुआ.’

बेन स्टोक्स को सताने लगा हार का डर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जो हाल रांची पिच देखने के बाद हुआ. उसे देख यही लगा कि इंग्लिश टीम को अभी से हार का डर सताने लगा है. इंग्लैंड को पिछले दो टेस्ट में भारत ने बुरी तरह से हराया है. इन दो हारों ने इंग्लिश टीम का मनोबल तोड़कर रख दिया है. हालांकि बता दें कि इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर यह है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बुमराह ने इस सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Akaay: टीम इंडिया की अफगान फैन ने शोएब मलिक की उतार दी इज्जत! कोहली का नाम लेकर जानें कैसे किया ट्रोल



Source link