Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भाला फेंक स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता रहे नीरज चोपड़ा को सीधा फेडरेशन कप के फाइनल में प्रवेश मिल गया है. उनके अलावा किशोर जेना भी क्वालीफिकेशन राउंड को छोड़ते हुए सीधे फाइनल में दावेदारी पेश करेंगे. नीरज और किशोर ने अपने करियर में कई बार 75 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार किया है और इसी कारण उन्हें फाइनल में प्रवेश मिल गया है.

कब एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा?

बता दें कि फेडरेशन कप का क्वालिफाइंग राउंड मंगलवार, 14 मई को भुवनेश्वर में होना है. मगर नीरज चोपड़ा और किशोर जेना इस दिन एक्शन में नजर नहीं आएंगे. इंडियन एथलेटिक्स के हेड कोच राधाकृष्णन नायर ने पुष्टि करते हुए बताया कि जो भी एथलीट 75 मीटर का मार्क पार कर चुके हैं, उन्हें मंगलवार को क्वालीफाइंग राउंड में परफॉर्म करने की कोई जरूरत नहीं होगी. ऐसे में 9 एथलीट्स को सीधे फाइनल राउंड में एंट्री मिली है. फाइनल राउंड भुवनेश्वर में ही बुधवार, 15 मई को होगा. ऐसे में नीरज चोपड़ा बुधवार को एक्शन में नजर आएंगे. ये मार्च 2021 के बाद पहली बार होगा जब नीरज भारत में हो रहे किसी प्रतिस्पर्धात्मक इवेंट में भाग लेंगे.

दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे थे नीरज

पिछले दिनों दोहा डायमंड लीग भारत की शान नीरज चोपड़ा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. नीरज का इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.36 मीटर का रहा, लेकिन वो टेबल में दूसरे स्थान पर रहे. नीरज केवल 2 सेंटीमीटर के अंतर से पहला स्थान हासिल करने से चूक गए थे. दूसरी ओर एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा. किशोर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास केवल 76.31 का रहा और वो टेबल में नौवें स्थान पर रहे.

डीपी मनु की नजर पेरिस ओलंपिक्स पर

नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. उनके अलावा भारत के एक और भाला फेंक एथलीट डीपी मनु भी ओलंपिक्स पर नजर गढ़ाए बैठे हैं. भाला फेंक एथलीट्स को पेरिस ओलंपिक्स में क्वालीफाई करने के लिए 85.5 मीटर का मार्क छूना होगा. याद दिला दें कि 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में डीपी मनु 84.14 मीटर के प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे थे. अब मनु बेहतर करते हुए ओलंपिक्स में जगह पक्की करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: हर चौथी गेंद पर छक्का, RCB का यह सूरमा है सिक्सर किंग; विराट-डु प्लेसिस आसपास भी नहीं



Source link