RCB vs CSK Equation In Net Run Rate: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त दी. अब बेंगलुरु को अपना आखिरी मैच 18 मई, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. अगर बेंगलुरु और चेन्नई के बीच खेला जाने वाला मैच नॉकआउट की तरह खेला गया, तो आइए जानते हैं कि आरसीबी को क्वालिफाई करने के लिए कितने रनों से जीत दर्ज करने की दरकार होगी.
आरसीबी मौजूदा वक़्त में पांचवें पायदान पर है. इसके नीचे मौजूद दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के पास भी क्वालिफाई करने का चांस है. अगर दिल्ली, लखनऊ और गुजरात की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती हैं और रेस सिर्फ चेन्नई और बेंगलुरु के बीच लड़ाई होती है, तो आरसीबी को नेट रनरेट के बेहतर करने के लिए अच्छी जीत दर्ज करनी होगी. तो आइए जानते हैं कि जीत और नेट रनरेट का पूरा समीकरण क्या होगा.
चेन्नई को इस तरह से हराकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है बेंगलुरु
मान लीजिए अगर बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बना लिए, तो उन्हें चेन्नई को 18 या उससे ज़्यादा रनों से शिकस्त देनी होगी. वहीं अगर मान लीजिए चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु को 201 रनों का टारेगट दे दिया, तो बेंगलुरु को नेट रनरेट की लड़ाई को खत्म करने के लिए करीब 11 गेंद पहले जीत हासिल करनी होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच पाती है या नहीं. चेन्नई और बेंगलुरु ने अब तक 13-13 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में दोनों टीमें आखिरी लीग मैच के लिए आमने-सामने होंगी. चेन्नई के पास 14 और बेंगलुरु के पास 12 प्वाइंट्स मौजूद हैं.
लगातार पांचवां मैच जीती आरसीबी
बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं जीत हासिल कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. टीम की पांचवीं जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई. इससे पहले बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स, दो बार गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. मौजूदा वक़्त में टीम 12 प्वाइंट्स और +0.387 के नेट रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें…
IPL 2024: पहले 8 मैचों में 7 हार, फिर लगातार जीते 5 मुकाबले, जानें RCB ने कैसे बदली अपनी किस्मत?