Hernia Surgery: हर्निया की बीमारी के बारे में आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आजकल इसके मरीज काफी बढ़ गए हैं. हर्निया दरअसल तब होता है जब पेट की मांसपेशियों के कमजोर होने पर शरीर का कोई अंग मसल्स या ऊतक में छेद के जरिए उभरकर बाहर आ जाता है. हर्निया में पेट के आस पास, नाभि, जांघ के ऊपर या कमर के आस पास शरीर के अंदर का मांस बाहर उभर कर आ जाता है. आमतौर पर हर्निया जानलेवा नहीं माना जाता है और इसे सर्जरी और ऑपरेशन के जरिए ठीक किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में

 

क्या है हर्निया और इसका कारण  

हर्निया पांच प्रकार का होता है. इनगुइनल हर्निया,हाइटल हर्निया, अम्बिलिकल हर्निया, इंसिजिनल हर्निया और स्पोर्ट्स हर्निया. देखा जाए तो इनगुइनल हर्निया के मरीज दुनिया में सबसे ज्यादा है. मरीजों में करीब 70 फीसदी लोग इसी इनगुइनल हर्निया के शिकार होते हैं. इस स्थिति में पेट में अंदरूनी परत में छेद हो जाता है और वहां की आंत शरीर से बाहर उभर कर आ जाती है. हर्निया के कारण की बात करें तो ये मांसपेशियों की कमजोरी और अत्यधिक खिंचाव के चलते होता है. उम्र का बढ़ना, मोटापा, प्रेग्नेंसी, ज्यादा वजन उठाना, किसी चोट या ऑपरेशन के जरिए, ज्यादा खांसी या छींक के चलते और स्मोकिंग करने की आदत के चलते मांसपेशियां कमजोर होकर खिंचने लगती है जिससे हर्निया की कंडीशन पैदा हो जाती है.

 

हर्निया के लक्षण 

हर्निया के लक्षण बहुत जल्दी पता नहीं चलते हैं औऱ इसी कारण गंभीर स्टेज में आने के बाद पता चलने पर सर्जरी की विकल्प बचता है. इसके लक्षणों में पेट या आस पास के स्थान पर कोई उभार या गांठ दिखती है. शरीर में भारीपन महसूस होता है.मरीज लंबे समय तक खड़ा नहीं हो पाता है. इफेक्टेड हिस्से को छूने पर दर्द होने लगता है. उस स्थान पर मांस उभरकर बाहर आता दिखता है. त्वचा पर हाथ रखने पर फूलापन महसूस होता है.

 

हर्निया का इलाज  

किसी भी बीमरी की तरह हर्निया का इलाज भी व्यक्ति की कंडीशन,बीमारी की स्टेज पर निर्भर करता है. कुछ मामलों में परहेज और सतर्कता बरतने पर हर्निया खुद ही ठीक हो जाता है औऱ कुछ मामलों में ये गंभीर होने पर सर्जरी के जरिए ठीक हो जाता है. इसके लिए ओपन सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाती है. अगर हर्निया गंभीर स्टेज में नहीं है तो इसकी सर्जरी में करीब 50 से 70 हजार रुपए लगते हैं. अगर इसकी स्टेज गंभीर है तो इसकी सर्जरी में एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च आता है.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link