T20 World Cup 2024 Semi-final: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर एक नई जानकारी सामने आयी है. इस बार टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. हालांकि इसके लिए टाइम जरूर बढ़ा दिया गया है. अगर दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो यह 250 मिनट यानी कि करीब 4 घंटे आगे तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही और भी नए नियम बने हैं. टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा.

टी20 विश्व कप 2024 का 1 जून से आयोजन होगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 26 जून को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को गुयाना में आयोजित होगा. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर यह मैच बारिश की वजह से रुकता है तो इसे 4 घंटे और 10 मिनट तक आगे बढ़ाया जा सकता है. 

अगर बारिश ने रद्द करवाया मैच तो किसे होगा फायदा –

अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो इसका फायदा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को होगा. सुपर-एट्स में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी. हालांकि मैच रद्द तभी होगा जब बिल्कुल भी खेलने की संभावना न हो. इसको लेकर अंपायर ही फैसला करेंगे. गुयाना की प्लेइंग कंडीशन को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय टाइम के मुताबिक रात 8.30 बजे से शुरू होगा. 

पहले सेमीफाइनल के लिए होगा रिजर्व डे –

टी20 विश्वकप 2024 का पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में 26 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय टाइम के मुताबिक सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो 27 जून को खेला जा सकेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2024: संजू सैमसन के फैन ने कर दिया अद्भुत कारनामा, छत पर बना दी लाजवाब पेंटिंग



Source link