Periods Myth Vs Truth: भारतीय समाज में पीरियड्स को लेकर कई सार मिथ प्रचलित है. उन्हीं सभी मिथों में से एक मिथ यह है कि पीरियड्स के दौरान अचार बिल्कुल भी छूना नहीं चाहिए नहीं तो सड़ने लगता है या आचार खराब हो जाता है. जब पहली बार पीरियड्स की शुरुआत होती घर के बड़े-बुजुर्ग पीरियड्स को लेकर कई सारे नियम कानून बताते हैं.

उसी में से एक नियम है पीरियड्स के दौरान आचार के डिब्बे को नहीं छूना चाहिए. क्योंकि आचार सड़ने लगता है. भारत में ज्यादातर महिलाओं को इस तरीके के व्यवहार का शिकार होना पड़ता है. पीरियड्स के दौरान किचन में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किचन में जाने, आचार छूने, या पौधा को छूने से सड़ने लगता है. महिलाओं को इन दिनों 4-5 दिन अकेले रखा जाता है. 

एबीपी लाइव हिंदी मिथ और फैक्ट्स सीरीज

यह सभी बातों पर हम एक के बाद एक विस्तार से बात करेंगे. एबीपी लाइव हिंदी मिथ और फैक्ट्स सीरीज में हम इस टॉपिक पर बात करेंगे कि पीरियड्स के दौरान फूल-पेड़ पौधा छूने से मुरझाने लगते हैं? आज हम इस टॉपिक पर विस्तार से बात करेंगे. एबीपी लाइव हिंदी ने ‘मिथ vs फैक्ट्स’ को लेकर एक सीरिज शुरू किया है. इस सीरिज के जरिए प्रेग्नेंसी को लेकर समाज में जितने भी मिथ है. जिसे लोग सच समझकर फॉलो करते हैं हम उनका लॉजिकल तरीके से जवाब देने की कोशिश करेंगे.

क्या यह सच है या सिर्फ एक मिथक?

पीरियड्स के दौरान शरीर में खराब खून बहता है. जिसके कारण  इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इस दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. पुराने जमाने में साफ-सफाई रखने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी स्वच्छता से जुड़ी इंफेक्शन को कम किया जाता है. 

मिथक: मासिक धर्म के दौरान अचार को छूने से वह अशुद्ध हो जाता है?

यह एक पुरानी परंपरा है जो आज भी कई जगहों पर मौजूद है. खासकर भारत में कुलीन जाति-आधारित समुदायों में. सच: अचार का जूस मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन में मदद कर सकता है. अचार के जूस में सोडियम और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा अधिक होती है. जो मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन को कम करने में मदद कर सकता है. कुछ शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि जब यह जूस गले के पिछले हिस्से को छूता है तो मांसपेशियों की सजगता को सक्रिय करता है. जो ऐंठन की भावना को बंद कर सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link