Ramiz Raja After India Test Win Against Bangladesh: भारतीय टीम ने उसी बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, जिसने कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान का उन्हीं के घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था. अब टीम इंडिया की इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है.
रमीज राजा ने भारत की इस जीत को पाकिस्तान के लिए एक ‘सीख’ के तौर पर पेश किया. एनडीटीवी की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में ग्रोथ होती है, लेकिन फिर वो वापस आ जाते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है.
पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान में शुरुआती ग्रोथ के बाद वो वापस आ जाते हैं और एक वक्त के बाद परफॉर्मेंस फिर से ढलान पर चल जाता है, जिसके बहुत सारे उदाहण हैं हमारे यहां, फिर चाहें आप गेंदबाजों को लें या फिर बल्लेबाजों को लें. लेकिन भारत की सफलता के पीछे बड़ा राज ये है कि वह सीखते हैं और उस चीज को बरकार रखते हैं.
इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने आसानी के साथ 280 रनों से जीत दर्ज की. फिर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया. कानपुर में खेला गया टेस्ट काफी रोमांचक रहा. यहां बारिश ने करीब ढाई दिन यानी मुकाबले का आधा वक्त बर्बाद कर दिया. कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने ड्रॉ होने वाले मुकाबले में जीत अपने नाम किया था.
टी20 सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें
टेस्ट के बाद अब भारत और बांग्लादेश की टीमें टी20 सीरीज के लिए मैदान पर होंगे. दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 06 अक्टूबर, रविवार से होगी. फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को और तीसरा 12 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…
IND vs NZ: रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम, क्या न्यूजीलैंड सीरीज में आएंगे नजर?