MI vs RR Inning Report: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स के सामने 126 रनों का लक्ष्य है. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हार्दिक पांड्या 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि तलिक वर्मा ने 29 गेंदों पर 32 रनों का अहम योगदान दिया. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.

ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल चमके

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल को 3-3 कामयाबी मिली. इसके अलावा नांन्द्रे बर्गर ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि आवेश खान ने पीयूष चावला का विकेट अपने नाम किया.

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना कोई रन बनाए चलते बने. इन तीनों बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. ईशान किशन 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली.

तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी, लेकिन…

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई. मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका 76 रनों के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. पीयूष चावला ने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए. जबकि टिम डेविड 24 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवैलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल

क्या MS Dhoni को ऊपर बैटिंग करने आना चाहिए? माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने दिया हैरान करने वाला जवाब



Source link