Sanath Jayasuriya Head Coach Sri Lanka Contract Extend: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का स्तर साल दर साल गिरता ही चला जा रहा था. मगर इसी साल जब जुलाई में सनथ जयसूर्या को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया उसके बाद यह टीम जैसे नई उड़ान भरने लगी है. पहले भारत को वनडे सीरीज और अब टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद श्रीलंका टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में शामिल हो गई है. इस बढ़िया प्रदर्शन के बीच रिपोर्ट सामने आई है कि सनथ जयसूर्या अगले साल तक श्रीलंका टीम के कोच बने रह सकते हैं.

कोच बने रहेंगे जयसूर्या

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ली डी सिल्वा ने बताया है कि सनथ जयसूर्या के साथ हेड कोच पद के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के संबंध में बातचीत जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 2-3 दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. सनथ जयसूर्या पिछले साल दिसंबर में एक क्रिकेट सलाहकार के तौर पर श्रीलंका टीम के साथ जुड़े थे. इस बीच जून 2024 यानी टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद क्रिस सिल्वरवुड का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इस कारण नेशनल टीम का हेड कोच पद खाली हो गया था. उसके बाद जुलाई महीने में जयसूर्या को 30 सितंबर तक के लिए अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया.

जयसूर्या के कोच बनने के बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. इंग्लैंड को उसी के घर में हार का स्वाद चखाया, हालांकि इंग्लैंड उस टेस्ट सीरीज में 2-1 से विजयी रहा था. अब जयसूर्या की कोचिंग का ही नतीजा है कि श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने में सफलता पाई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सनथ जयसूर्या के आने के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम ने सुधार किया है. वहीं टीम के सीनियर प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज ने भी कहा है कि जयसूर्या के आने से टीम के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आई है.

यह भी पढ़ें:

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा, जानें शादी के बाद कैसे बदली दोनों की लाइफ



Source link