Brett Lee and Shane Watson’s Reaction on MS Dhoni’s Batting: लंबे समय बाद फैंस ने एमएस धोनी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया है. धोनी तकरीबन 308 दिनों बाद बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2023 के फाइनल में बल्लेबाजी की थी, जहां उन्हें शून्य पर आउट किया गया था. इसके बाद सीएसके के तीसरे मैच में कैप्टन कूल की बल्लेबाजी देखने को मिली. जो काफी विस्फोटक था. माही की बल्लेबाजी पर कई लोग अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. इसमें ब्रेट ली और शेन वॉटसन भी शामिल हैं.
ब्रेट ली की ने क्या कहा?
ब्रेट ली ने कहा “वह आज रात मौजूद था, उसमें जंग नहीं लगी थी. मैं बल्लेबाजी के मामले में उनसे और अधिक चाहता हूं. अपने आप को बैटिंग आर्डर में ऊपर ले जाओ. वह आउटस्टैंडिंग हैं, उनका दिमाग अभी भी अच्छा और तेज है, सीएसके कृपया एमएस धोनी को ऊपरी क्रम में लाएं.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर शेन वॉटसन ने कहा…
शेन वॉटसन एक वक्त पर सीएसके के पैनल का हिस्सा थे. धोनी के आखिरी बॉल के उस छक्के ने उन्हें काफी इम्प्रेस किया. साथ ही साथ वॉटसन ने इसे धोनी की अब तक की सबसे अच्छी पारी करार दिया.
शेन वॉटसन ने कहा “इस तरह की फॉर्म में एमएस धोनी के साथ यह वही है जो आप उनसे चाहते हैं. जब गेंदबाज वास्तव में प्रदर्शन करने के लिए स्ट्रगल कर रहे होते हैं तो दबाव में उनकी ताकत और कौशल उन्हें हासिल होता है, अचानक से गेम जीतने की उनकी क्षमता हमने उनके करियर के दौरान कई बार देखी है. उन्होंने आज रात अपने कुछ शॉट खेले, यह उतना अच्छा शॉट है जितना मैंने उन्हें खेलते हुए कभी देखा है. कवर के ऊपर से खेलना सबसे कठिन शॉट्स में से एक है, लेकिन वह अभी भी ऐसा कर रहा है.”
IPL 2023 फाइनल के बाद हुई थी माही के घुटने की सर्जरी
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 फाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. उनका एकमात्र बैटिंग प्रैक्टिस प्री-सीजन कैंप और हर मैच से पहले प्रैक्टिस नेट में थी. कई आलोचकों को लगा कि अब माही को जंग लग जायेगी. लेकिन फैंस ने ऐसा नहीं सोचा था. अब दिल्ली के खिलाफ धोनी की बल्लेबाजी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : DC vs CSK: ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद धोनी ने मैदान के बाहर भी जीता दिल, जानकर आप भी करेंगे तारीफ