Stock Market Closing On 12 February 2024: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र बेहद मायूसी भरा रहा है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक के लिए आज का सत्र ब्लैक मंडे साबित हुआ है. आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 523 अंकों की गिरावट के साथ 71,072 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166 अंकों की गिरावट के साथ 21,616 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में सुनामी देखने को मिली है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1213 और निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 652 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि बीएसई मिड कैप 1038 और बीएसई स्मॉल कैप 1443 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी बैंक इँडेक्स 752 अंक गिरकर 44,882 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 308 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. केवल हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी स्टॉक्स में तेजी रही. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 71,072.49 71,756.58 70,922.57 -0.73%
BSE SmallCap 44,206.78 45,822.12 44,089.45 -3.16%
India VIX 16.06 16.54 15.45 3.98%
NIFTY Midcap 100 47,675.80 49,142.90 47,526.55 -2.48%
NIFTY Smallcap 100 15,617.05 16,295.95 15,560.30 -4.01%
NIfty smallcap 50 7,274.15 7,573.20 7,250.30 -3.55%
Nifty 100 22,042.10 22,301.90 22,001.70 -0.92%
Nifty 200 11,914.10 12,088.15 11,890.15 -1.17%
Nifty 50 21,616.05 21,831.70 21,574.75 -0.76%

8 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप 

शेयर बाजार में इस गिरावट के चलते बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू में बड़ी सेंध लगी है. आज कारोबार खत्म पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 378.85 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 386.43 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट वैल्यू में 7.58 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 

गिरने और तेजी वाले शेयर 

आज के ट्रेड में भारत फोर्ज 13.93 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर 10.81 फीसदी, एमसीएक्स 8.90 फीसदी, नाल्को 9.08 फीसदी, टाटा पावर 7.75 फीसदी, सेल 8.16 फीसदी, बंधन बैंक 7.17 फीसदी वोडाफोन आइडिया 6.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. जबकि एमआरएफ, डॉ रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल और कोफॉर्ज में तेजी देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें 

UPI Goes Global: पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका, अब इतने देशों तक चलेगा यूपीआई का सिक्का!

 

 

 



Source link