<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: 15 फरवरी से राजकोट में होने जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी तय मानी जा रही है. चोटिल होने की वजह से जडेजा दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर जल्दबाजी से बचना चाहिए. आकाश चोपड़ा का कहना है कि रवींद्र जडेजा बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग तीनों ही क्षेत्रों में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान देते हैं, इसलिए उन्हें लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी ठीक नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए जडेजा को टीम में जगह मिली है. आकाश चोपड़ा ने कहा, ”रवींद्र जडेजा गजब के खिलाड़ी हैं. इस बात के बारे में कोई शक नहीं है. रवींद्र जडेजा अहम खिलाड़ी हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें वापस लेने को लेकर जल्दबाजी करें. कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. रवींद्र जडेजा को काफी ओवर्स गेंदबाजी करनी होगी.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीम में होने चाहिए चार स्पिनर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ”रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग और बल्लेबाजी से भी योगदान देना होता है. जडेजा तीनों ही क्षेत्रों में योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं. जडेजा को लेकर सावधानी रखी जानी चाहिए. अगर जडेजा की वापसी होती है तो इंडिया को चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. इसके अलावा एक तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इंग्लैंड की टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी. भारत ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर जोरदार वापसी की. सीरीज का तीसरा टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. दोनों टीमों की नज़र जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त लेने पर होगी.</p>



Source link