50 KG Wrestling Final, Yusneylys Guzman, Vinesh Phogat: 2024 पेरिस ओलंपिक में बड़ी-बड़ी पहलवानों को चित करने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली भारत की विनेश फोगाट आज अयोग्य घोषित कर दी गईं. विनेश फोगाट को आज 50 किग्रा वर्ग में महिला कुश्ती का फाइनल खेलना था, लेकिन इससे पहले वह ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गईं. अब उनकी जगह सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली पहलवान फाइनल खेलेगी. 

भारत की विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग की महिला कुश्ती में वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना को पटका और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मंगलवार रात को विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से पटका और फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, अब वह फाइनल नहीं खेल पाएंगी.  

आईओसी ने पुष्टि की है कि विनेश फोगाट की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन फाइनल खेलेंगी. यानी सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली पहलवान अब फाइनल खेलेगी. फाइनल में  युसनेइलिस गुजमैन का सामना सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा. यह फाइनल आज देर रात खेला जाएगा. 

100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से हुईं हैं डिसक्वालीफाई

जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. हालांकि, भारत ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है. विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. अब वह आज अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद उनके परिवार वालों ने सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है. 

जानें क्या अब विनेश को सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल मिल पाएगा ? 

नियम के हिसाब से डिसक्वालीफाई होने के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी. यानी फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश को बिना मेडल घर वापस लौटना पड़ेगा. साफ है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मिलना तो दूर की बात, अब विनेश फोगाट को सिल्वर और ब्रॉन्ज से भी हाथ धोना पड़ गया है.



Source link