IPL 2024: क्रिकेट जगह में निरंतर अलग-अलग तरह की घटनाएं होती रहती हैं. अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. कबन पार्क पुलिस स्टेशन में KSCA के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एसोसिएशन पर बासी खाना परोसने का आरोप लगाया गया है. यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच का बताया जा रहा है, जो बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था. इस मुकाबले में RCB ने 47 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

12 मई को रविवार के दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB vs DC मैच हुआ. इस में बासी खाना परोसने के कारण 23 वर्षीय चैतन्य नामक व्यक्ति ने KSCA मैनेजमेंट बोर्ड और कैंटीन के मैनेजर पर भी आरोप लगाया है. चैतन्य 12 मई को अपने दोस्त गौतम के साथ बेंगलुरु बनाम दिल्ली मैच को देखने मैदान में पहुंचा था. मैच के दौरान दोनों दोस्तों ने कैंटीन पर गुलाब जामुन, चावल और अन्य कई चीजें खाई थीं. पुलिस को की गई इस शिकायत में चैतन्य ने दावा किया है कि उसे खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही पेट में दर्द होने लगा था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: इस शख्स को CSK VS RCB मैच का टिकट खरीदना पड़ा महंगा, धोखेबाजों ने उड़ा डाले 3 लाख रुपये



Source link