100th Century Of IPL: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन उनके नाम आईपीएल के एक खास रिकॉर्ड बना है, जिसे कभी कोई नहीं तोड़ सकता. दरअसल, गुजरात बनाम चेन्नई के इस मैच में आईपीएल का 100वां शतक लगा. जिसे शुभमन गिल ने लगाया.

आईपीएल के पहले शतक से 100वें शतक तक का सफर
आईपीएल में शतकों का शतक लग चुका है. 16 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन में ब्रेंडन मैकुलम ने अपना और आईपीएल का पहला शतक जड़ा था. मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 73 गेंदों में 216.43 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 रन बनाए थे. इसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे.

इसके बाद आईपीएल का 25वां शतक शेन वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ साल 2013 में जड़ा था. इस मैच में वॉटसन ने 58 गेंदों में 101 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल का 50वां शतक ऋषभ पंत ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था. पंत ने इस मैच में 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए थे. आईपीएल का 75वां शतक जोस बटलर ने साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था. इस मैच में बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे.

आईपीएल का 100वां शतक शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया. शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 189.09 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे.

सबसे ज्यादा शतक वाला आईपीएल सीजन
आईपीएल 2024 में अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस सीजन में आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. इस सीजन 59 मैचों में 14 शतक लगे हैं. वहीं इस सीजन में अभी कुछ और मैच बाकी हैं. आईपीएल 2023 में 12 शतक लगे थे. आईपीएल 2022 में 8 शतक लगे थे और आईपीएल 2016 में 7 शतक लगे थे.

यह भी पढ़ें: Watch: फिर मैदान पर लौटा धोनी का हेलीकॉप्टर! शॉट देख दंग रह गए राशिद खान, फैंस ने जमकर लिए मजे





Source link