<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलेगा. सरफराज खान के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का डेब्यू भी कंफर्म हो गया है. हालांकि चोटिल होने की वजह से केएल राहुल तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह लेने वाले रजत पाटिदार प्लेइंग 11 में बने रहेंगे. लेकिन केएल राहुल की जगह लेने वाले देवदत्त पाडिकल को डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए केएल राहुल को टीम में जगह दी गई थी. हालांकि यह भी कहा गया था कि केएल राहुल का खेलना फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करता है. सोमवार को यह जानकारी सामने आई कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं. वहीं श्रेयस अय्यर को खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है. ऐसे में भारत के पास सरफराज खान को डेब्यू का मौका देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. सरफराज खान तीसरे टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ध्रुव जुरेल को भी मिलेगा मौका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तीसरे टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी ड्रॉप किया जा सकता है. केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन एक बार भी केएस भरत फिफ्टी लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. भरत के अलावा ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में मौजूद हैं. केएस भरत की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. ध्रुव जुरेल का डेब्यू भी तीसरे टेस्ट में कंफर्म हो चुका है. इतना ही नहीं सीरीज के बाकी बचे हुए तीनों टेस्ट मैचों में टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल को ही मौका दे सकता है.</p>



Source link