डिजिटल डेस्क, मोहाली।  पंजाब के मोहाली में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूंह कांप उठी। मोहाली में  एक मेले में लगे करीब 50 फुट लंबी ऊंचाई वाला एक झूला अचानक नीचे गिरा जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी चोटें आईं। झूले में करीब 50 लोग बैठे थे। घायल लोगों को ज़िला अस्पताल ले जाया गया। 

मोहाला सिविल अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों को रात सवा नौ बजे के करीब  हादसे के बारे में सूचना मिली थी।  हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई घायल लोग अन्य अस्पतालों में भी पहुंचे।  

वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मोहाली डीएसपी का कहना है कि जिस किसी भी गलती और लापरवाही होगी उसके विरद्ध कानूनी रूप से कार्रवाई होगी।  





Source link