- Hindi News
- National
- Kashmir Pahalgam Attack PM Modi | Shiv Sena MP Milind Deora On Uddhav Thackeray Europe Vacation
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मिलिंद देवरा शिंदे गुटके राज्यसभा सांसद हैं।
शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ठाकरे परिवार पर निशाना साधा। देवरा ने उद्धव ठाकरे परिवार को लेकर कहा कि जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, तब ठाकरे परिवार यूरोप में छुट्टियां मना रहा था।
उद्धव पर कटाक्ष करते हुए देवरा ने कहा कि ठाकरे भूमिपुत्र से भारत के पर्यटक बन गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मौजूद न होने के लिए ठाकरे परिवार की आलोचना भी की।
हालांकि देवरा के बयान पर जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हमले के बाद पहलगाम गए।

देवरा ने ये बातें भी कहीं…
- महाराष्ट्र को छुट्टी मनाने वाले अंशकालिक नेताओं की नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ योद्धाओं की जरूरत है।
- यह विलासिता की राजनीति है। शिंदे ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, पीड़ितों के साथ खड़े हुए और हमारे नायकों का सम्मान किया।
UBT नेता ने पीएम के पहलगाम न जाने पर उठाए सवाल
जवाबी हमला करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा नहीं किया। राउत ने कहा, “मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि क्या वे जम्मू-कश्मीर गए और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया? प्रधानमंत्री ने उन परिवारों से मुलाकात क्यों नहीं की जिनके परिजन हमले में मारे गए? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं था।”
पहलगाम हमले को बीते 12 दिन
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन मैदान में आतंकवादी हमला हुआ था, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य घायल हो गए थे। केंद्र सरकार ने वादा किया है कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।

आतंकी हमले के पीड़ितों को 50 लाख रुपए सहायता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 29 अप्रैल को कैबिनेट बैठक की थी। इसमें पहलगाम आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। साथ ही कहा कि राज्य सरकार आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देगी।
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 मूल निवासी – संजय लेले, हेमंत जोशी, अतुल मोने (सभी डोंबिवली निवासी), दिलीप डिसले (पनवेल), कौस्तुभ गनबोटे और संतोष जगदाले (पुणे के निवासी) मारे गए। पीड़ितों में से एक संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें…
भारत ने चिनाब का पानी रोका: पंजाब में सेना ने ब्लैकआउट ड्रिल की, 30 मिनट अंधेरा छाया; राजनाथ बोले- देश जैसा चाहता है, वैसा होगा

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है। पढ़ें पूरी खबर…